दिनदहाड़े माँ-बेटे की बेरहमी से हत्या, बेड में लाश देख बेहोश हुए बैंक मैनेजर पति: मचा हड़कंप

दिनदहाड़े माँ-बेटे की बेरहमी से हत्या, बेड में लाश देख बेहोश हुए बैंक मैनेजर पति: मचा हड़कंप

मेरठ (Merath) में एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। दिनदहाड़े डकैती के बाद PNB बैंक मैनेजर संदीप कुमार (Sandeep Kumar) की गर्भवती पत्नी बेटे की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात हैं कि डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जलीलपुर से लौटने के बाद जब मैनेजर को घर पर ताला लगा मिला तो थोड़े वक़्त इंतज़ार के बाद वह सीधे थाने पहुंच गए। इसके बावजूद पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और मैनेजर वापस घर आए। जिसके बाद परिजनों ने ताला तोड़ा तो अंदर का हाल देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

मेरठ (Merath) के हस्तिनापुर (Hastinapur) में दिनदहाड़े बैंक मैनेजर (Bank Manager) के घर डकैती के बाद उनकीं पत्नी शिखा (Shikha) और उनके 5 साल के बेटे रूकांश (Rukansh) को बदमाशों ने बेरहमी से मारा व मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंटा और फिर दोनों के शव अलग-अलग बेड में बंद कर आसानी से फरार हो गए। वहीं पत्नी और बेटे का शव देखकर बैंक मैनेजर बेहोश हो गए। और दूसरी ओर परिजनों की चीख निकल गई। शिखा जिंदा हो सकती है, यह सोचकर परिवार के लोग आनन-फानन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि शिखा दम तोड़ चुकी है।

घटना को बड़ी चालाकी से बदमाशों ने अंजाम दिया और परिवार के लोगों को गुमराह करने के लिए वारदात के बाद घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया। हैरानी की बात ये है कि बदमाश इतनी बड़ी वारदात कर गए और पड़ोसियों को पता भी नहीं चला। वहीं इलाके में घर में घुसकर मां-बेटे की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। और चारों ओर घटना की चर्चा हो रही है। 

विस्तार से घटना की बात की जाये तो, 7:00 बजे बैंक मैनेजर संदीप घर पहुंचे तो बाहर से ताला लगा देखकर मैनेजर ने पत्नी को कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने लोगों से जानकारी ली तो भी कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वे थाने पहुंच गए तो वहां इंस्पेक्टर ने लिखित में प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा। फिर मैनेजर संदीप वापस घर लौटे। उन्होंने परिजनों को शिखा के गायब होने की बात बताई।

परिवार के लोग 9:30 बजे दोबारा थाने पहुंचे और पुलिस से गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी तो परिवार के लोगों के साथ मैनेजर अपने घर पहुंचे। जैसे ही परिवार के लोगों ने रात 11:00 बजे ताला तोड़ा तो वह अंदर का नजारा देख दंग रह गए। घर का सभी सामान बिखरा हुआ था और तिजोरी से ज़ेवर नगदी गायब मिले।
इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया, लेकिन पुलिस परिवार के लोगों को टरकाती रही और कहा कि शिखा कहीं गई होगी आ जाएगी। ऐसे में परिवार के लोगों में बेचैनी बढ़ती जा रही थी। परिजनों ने खुद घर में तलाश शुरू कर दी। इस दौरान बेटे का शव एक कमरे में बेड में मिला और फिर दूसरे कमरे में शिखा का शव बेड में मिला। जिसके बाद पुलिस की नींद टूटी। और पुलिस टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है। 

महिमा शर्मा